झुंझुनूं.-नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने विकास कार्यों में हो रही लापरवाही को लेकर प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की बैठक में मुद्दा रखा और कहा कि विडंबना है कि क्षेत्र के लोगों की मांग पर जनप्रतिनिधि या फिर प्रशासन बोरिंग करवाता है और वह बोरिंग छह माह बाद ही फेल हो जाता है। जिससे सरकार के पैसे मिट्टी में मिल जाते है और जिस क्षेत्र में सुविधा शुरू की गई है। वो कोई काम नहीं आती। यही हाल पीएचईडी द्वारा लगाई जाने वाली मोटरों की है। जो एक महीने से ज्यादा नहीं चलती। फिर रिपेयर के नाम पर या फिर बदलने के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। जो सही नहीं हैं। उन्होंने मंत्री के सामने बात रखी कि जो भी विकास कार्य हो। उसकी निगरानी के लिए ब्लॉक स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाए। जो विकास कार्यों की मॉनेटरिंग करें और उसके बाद कार्यों का भुगतान हो। ताकि इन कार्यों में गुणवत्ता आ सके। जिस पर डॉ. गर्ग ने कलेक्टर को इस संदर्भ में निर्देश दिए है। सुंडा ने इस मौके पर कहा कि पीएचईडी के कार्य केवल एक उदाहरण है। बिजली विभाग व अन्य विभागों के कार्यों के साथ भी ऐसा ही हो रहा है।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News