Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भामाशाहो का योगदान अनुकरणीय-प्रधान ढाका

खबर - विशाल पचलंगिया 
मुकुंदगढ़ मंडी के राजकीय विद्यालय में साइकिल व ड्रेस वितरण समारोह
मुकुंदगढ़ मंडी स्थित श्री मंडी कमेटी राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम हुआ। समारोह के  मुख्य अतिथि प्रधान गजाधर ढाका थे।अध्यक्षता वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष व व्यवसायी राजेन्द्र प्रसाद भोड़कीवाला  ने की। भाजपा नेता ओमेंद्र चारण, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहनलाल चुड़ीवाल, आम आदमी पार्टी के विजेंद्र सिंह डोटासरा,फूलचंद सैनी,रामकुमार सिंह अध्यापक,सुशील जगनानी,गोमाराम कसेरू,  जगदीश प्रसाद,बालाजी जनजागरण समिति के मनोज़ पोरवाल ,गोविंद जांगिड़ व मनोज जाट बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह में मौजूद रहे।प्रधानाध्यापक सुखवीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन एबीईईओ उम्मेद सिंह महला ने किया ।इस दौरान भामाशाह सुशील जगनानी की ओर से विद्यार्थियो को गणवेश भी वितरित की गई।प्रधान ने समाजहित के कार्यो में भामाशाहो के  योगदान को अनुकरणीय बताते हुए विद्यालय विकास के लिए हर सम्भव सहयोग दिए जाने की बात कही।