खबर -अरविन्द मिश्रा
सालासर - सिद्वपीठ सालासर धाम में सोमवार शाम को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़े भाई सोम दामोदर दास मोदी ने सालासर पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की व मन्नोति के लिये नारियल बांधकर देश की खुशहाली की कामना की। पूजा अर्चना विजय पुजारी, मनोहर पुजारी व श्री राम पुजारी ने करवाई। मंदिर कमेटी व पुजारी परिवार ने सोम मोदी का स्वागत किया।