Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रेरक प्रषिक्षण संपन्न


खबर - अरविन्द मिश्रा 
सालासर-स्थानिय बाबा अतिथी भवन में जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी चुरू द्वारा आयोजित प्रेरक प्रषिक्षण दो दिवसीय रखा गया जिसमें प्रथम दिवस जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी रामकरण ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। सहायक परियोजना अधिकारी राजैन्द्रसिंह ने साक्षरता की अवधारणा के बारे में बताया। दक्ष प्रषिक्षक गिरधारीलाल गोदारा ने साक्षरता के आयाम वितीय साक्षरता,विधिक साक्षरता गतिविधीयों के बारे में बताया षिविर प्रभारी एवं ब्लाॅक समन्वयक आषाराम ने साक्षरता की संरचना विभिन्न सूचनाये प्रेरकों के कार्य के बारें में चर्चा की।षिविर का समापन अवसर पर उपप्रधान दिवानसिंह भानीसरिया पहुंचे व नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ समापन किया।