Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

घर घर गूंजे माता के जयकारे

खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर।
कस्बे सहित आस पास के इलाकों में मंगलवार से शुरू बसंत नवरात्रों में मंदिरों एवं घरों में मां दुर्गा के जयकारे गुंजे। जीणमाता मंदिर के पुजारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि सुबह ११.१५ बजे घट स्थापना हुई। तथा दोपहर में महिला सत्सगं मण्डली द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ। वहीं श्री सीताराम बाबा बावड़ी आश्रम, नगर के आराध्यदेव गोपीनाथ मंदिर,श्री रघुनाथ मंदिर सहित घर-घर में घट स्थापना के साथ पूजा अर्चना की गई। वहीं मुंडरू ग्राम में मां सती शक्ति पीठ छाजुवाला जोहड़ा के तत्वाधान में मां सती की अखंड जोत जलाकर नवरात्रा स्थापना की गई तथा अखंड ज्योत के साथ मॉ के नौ दिन तक रामायण पाठ के अनुष्ठान शुरू हुआ।