खबर - लक्की अग्रवाल
पांच सुत्रिय मांगों में दो मांगों पर बनी सहमति
श्रीमाधोपुर। राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा ने सोमवार को संघ के प्रदेश महामंत्री मुकेश निठारवाल के नेतृत्व में पांच सुत्रिय मांगों का शिक्षा मंत्री एवं शासन सचिव नरेश गंगवाल को ज्ञापन सौंपा। संघ ने रेस्टा प्रदेश अध्यक्ष भैरूराम को निदेशालय से मिले नोटिस को निरस्त करने,सत्र 2012-13 के वरिष्ठ अध्यापको को एक वर्ष की अनुभव मे शिथिलन देकर 2017-18 की डीपीसी में शामिल, अन्तरमण्डल स्थानांतरण पर वरिष्ठता न बदलने,सभी रा उ मा विद्यालय मे अनिवार्य हिन्दी/अनिवार्य अंग्रेजी के पद सृजित, विरष्ठ अध्यापकों की वेतन संगति को दूर कर मूल वेतन १६२९० रूपये करने की पांच सुत्रिय मांगों को लागू करने की मांग की। प्रदेश महामंत्री निठारवाल ने बताया कि पांच सुत्रिय मांग का ज्ञापन पै्रर्षित करने के बाद शासन सचिव ने तीन मांगों पर शासन सचिव ने नोटिस वापिस लेने के लिए निदेशालय को पत्र लिखने,2012-13 के सभी विषयों के लिए एक वर्ष की शिथिलन तथा मूल वेतन की फाईल को सोमवार को डिप्टी सेक्टरी भेजने की सहमति जताई। इस मौके पर नरेन्द्र कूड़ी सीकर,बलबीर सीमार,दोसा से मीला लाल,कपिल शर्मा,बीरबल,राजेश सहित संघ के कई सदस्य मौजूद रहें।
पांच सुत्रिय मांगों में दो मांगों पर बनी सहमति
श्रीमाधोपुर। राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा ने सोमवार को संघ के प्रदेश महामंत्री मुकेश निठारवाल के नेतृत्व में पांच सुत्रिय मांगों का शिक्षा मंत्री एवं शासन सचिव नरेश गंगवाल को ज्ञापन सौंपा। संघ ने रेस्टा प्रदेश अध्यक्ष भैरूराम को निदेशालय से मिले नोटिस को निरस्त करने,सत्र 2012-13 के वरिष्ठ अध्यापको को एक वर्ष की अनुभव मे शिथिलन देकर 2017-18 की डीपीसी में शामिल, अन्तरमण्डल स्थानांतरण पर वरिष्ठता न बदलने,सभी रा उ मा विद्यालय मे अनिवार्य हिन्दी/अनिवार्य अंग्रेजी के पद सृजित, विरष्ठ अध्यापकों की वेतन संगति को दूर कर मूल वेतन १६२९० रूपये करने की पांच सुत्रिय मांगों को लागू करने की मांग की। प्रदेश महामंत्री निठारवाल ने बताया कि पांच सुत्रिय मांग का ज्ञापन पै्रर्षित करने के बाद शासन सचिव ने तीन मांगों पर शासन सचिव ने नोटिस वापिस लेने के लिए निदेशालय को पत्र लिखने,2012-13 के सभी विषयों के लिए एक वर्ष की शिथिलन तथा मूल वेतन की फाईल को सोमवार को डिप्टी सेक्टरी भेजने की सहमति जताई। इस मौके पर नरेन्द्र कूड़ी सीकर,बलबीर सीमार,दोसा से मीला लाल,कपिल शर्मा,बीरबल,राजेश सहित संघ के कई सदस्य मौजूद रहें।