खबर - जगत जोशी
रावतसर:- स्थानीय पुलिस थाने मे दो अलग अलग मामलो मे दो नाबालिग युवतीयो को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप मे तीन नामजद व्यक्तियो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार निकटवर्ती चक भाखरावाला निवासी रामप्रताप पुत्र दुलीचन्द वर्मा ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि गत 16 अप्रेल को वह अपने किसी रिश्तेदारी मे मौत होने पर गया हुआ था पिछे घर पर उसकी नाबालिग पुत्री अकेली थी । शाम को वह अपने घर वापस आने पर उसकी पुत्री घर से गायब मिली। शक व पुछताछ करते हुए आरोपी औमवीर पुत्र कृष्णलाल बावरी निवासी भाखरावाला के घर गये तो आरोपी भी घर से गायब था व उसका मौबाईल बंद आ रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई वेद प्रकाश कस्वां को सौपी है ं। वही दूसरे मामले मे निकटवर्ती चक 7 डीडब्ल्यूएम की एक विवाहिता ने मुकदमे मे बताया कि गत 11 अप्रेल को वह अपने पति के साथ संगरिया दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए गयी हुई थी घर पर उसकी पाच पुत्रीया व एक पुत्र अकेले थे। 15 अप्रेल को उसके पड़ोसीयो ने फोन कर बताया कि उसकी बड़ी पुत्र (16) घर पर नही है। इस पर घर आकर पुछताछ करने पर पता चला की आरोपी विक्रम बावरी निवासी भाड़ग व विनोद बावरी निवासी लोहारूवाला चक दोनो घर से गायब है। इसके बाद गत 17 अप्रेल को को बठिण्डा निवासी लक्ष्मण बावरी का फोन आया कि उसकी पुत्र हमारे घर पर है जो कि विनोद लेकर आया था। मुकदमे मे उसकी नाबालिग पुत्री को भगाने मे आरोपी विनोद की बहन मीता व मनजीत पर भी आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थाना प्रभारी विजय सिंह को सौपी है।