खबर - अरुण मूंड
पूर्व सीएम गहलोत के जन्मदिन पर शहीद स्मारक पर काटा केक
झुंझुनू। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के मौके पर बुधवार को शहर के पहले शहीद इंद्रसिंह सैनी के स्मारक स्थल पर केक काटा गया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा ने कहा कि पूर्व सीएम गहलोत आज भी राजनीति में अपनी सादगी के कारण ना केवल कांग्रेस की, बल्कि आमजन की पसंद बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत के कार्यकाल में उनकी ईमानदारी और जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा देश अनुसरण करता है। जो आज के वक्त में बड़ी महत्वपूर्ण बात हैं। इस मौके पर शहीद के भाई बजरंगलाल सैनी, शहीद का पुत्र दिलीप सैनी, पार्षद प्रदीप सैनी, नवाब घोषी, योगेंद्रसिंह कालीपहाड़ी, एमडी चोपदार, मनोज मील, रणजीत चंदेलिया, कैलाश खडोलिया व रविंद्र तोलियासर आदि मौजूद थे।
पूर्व सीएम गहलोत के जन्मदिन पर शहीद स्मारक पर काटा केक
झुंझुनू। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के मौके पर बुधवार को शहर के पहले शहीद इंद्रसिंह सैनी के स्मारक स्थल पर केक काटा गया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा ने कहा कि पूर्व सीएम गहलोत आज भी राजनीति में अपनी सादगी के कारण ना केवल कांग्रेस की, बल्कि आमजन की पसंद बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत के कार्यकाल में उनकी ईमानदारी और जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा देश अनुसरण करता है। जो आज के वक्त में बड़ी महत्वपूर्ण बात हैं। इस मौके पर शहीद के भाई बजरंगलाल सैनी, शहीद का पुत्र दिलीप सैनी, पार्षद प्रदीप सैनी, नवाब घोषी, योगेंद्रसिंह कालीपहाड़ी, एमडी चोपदार, मनोज मील, रणजीत चंदेलिया, कैलाश खडोलिया व रविंद्र तोलियासर आदि मौजूद थे।