Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान जरूरी है- विकासनाथ

शहर में आईएएनटी कम्प्यूटर शाखा शुरू
चूरू ।
नई सड़क स्थित आईएएनटी कम्प्यूटर एजुकेशन शाखा का उद्घाटन करते हुए फतेहपुर के महन्त विकासनाथ ने कहा कि आज के युग में कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान होना अति आवश्यक है। इसलिए विद्र्यािर्थयों को अन्य शिक्षा के साथ कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान लेना होगा। जिससे विद्यार्थी का सर्वांगिण विकास हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश बराड़िया ने की। संस्था निदेशक अमित कुमार सोनी ने बताया कि आज के सूचना प्रोद्यौगिकि क्षेत्र में काम आने वाले कोर्सेज की जानकारी दी जावेगी। शाखा में कम्प्यूटर हार्डवेयर, नेटवर्किंग,साॅफ्टवेयर, हैकिंग व साईबर सेक्यूरिटी आदि कोर्सेज का जानकारी दी जावेगी। तथा विद्यार्थियों को इन्टरनेशनल प्रमाण-पत्र प्रदान किये जावेंगे। कार्यक्रम में अली मोहम्मद, मोतीलाल सोनी, मोहनलाल शर्मा, सज्जन बराड़िया, शंकरलाल मौसूण, प्रभुदयाल जांगिड़ व हुक्मीचन्द सोनी अशोक बराड़िया हेमन्त सोनी आदि उपस्थित थे।