खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर। कस्बे के बाईपास रोड़ पर डा. अंबेडकर जन जागृति संस्थान के अध्यक्ष भोजराज वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ द्वारा बुधवार को संसदीय सचिव कैलाश वर्मा का पंचशील का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर संदीप डोसीवाल, आशीष बर्रा, देवराज महरड़ा, कमल रायपुरिया, मुकेश वर्मा, दिनेश ढेणवाल, प्रवीण सार्दुल, भागीरथ डोसीवाल व गजेन्द्र बोला सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
श्रीमाधोपुर। कस्बे के बाईपास रोड़ पर डा. अंबेडकर जन जागृति संस्थान के अध्यक्ष भोजराज वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ द्वारा बुधवार को संसदीय सचिव कैलाश वर्मा का पंचशील का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर संदीप डोसीवाल, आशीष बर्रा, देवराज महरड़ा, कमल रायपुरिया, मुकेश वर्मा, दिनेश ढेणवाल, प्रवीण सार्दुल, भागीरथ डोसीवाल व गजेन्द्र बोला सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।