Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एसपी गुप्ता के स्थानाण्तरण पर विदाई एंव 27वीं वर्षगांठ पर दी बधाई

खबर - अरुण मूंड
झुंझनूं ।
जिला पुलिस अधीक्षक झुंझनूं से सुरेन्द्र कुमार गुप्ता के पुलिस अधीक्षक इन्टेलिजेन्स जयपुर स्थानान्तरण पर माई झुंझनूं डॉट कॉम के संरक्षक एडवोकेट श्रवण केजडीवाल, मुख्य सलाहकार परमेश्वर हलवाई एंव सीएमडी डी.एन.तुलस्यान ने एसपी निवास पर सांमवार अपरान्ह 2 बजे गुप्ता का माल्यार्पण कर शॉफा एंव दुपट्टा ओढाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना का विदाई पर शुभकामना सन्देश भेंट किया। इस अवसर पर एसपी सुरेन्द्र कुमार गुप्ता की 27 वीं विवाह वर्षगाण्ठ की भी उन्हे बधाई दी गयी। इस खुशी के अवसर पर श्रीमती माया गुप्ता एंव सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने एक दुसरे को माल्यार्पण कर मीठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार।
फोटो कैपसन- 8 जेजेएन 4 जेपीजी जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार  गुप्ता के स्थानान्तरण पर शॉफ व दुपटा ओढाकर सन्देश भेंट कर  विदाई देते हुए माई झुंझुनू डॉट कॉमके सदस्य।