खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी -कस्बे में उपखंड क्षेत्र की आंगनवाड़ी
कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर चौथे दिन भी उपखंड कार्यालय के बाहर
विरोध प्रदर्शन करती रही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं स्थायीकरण वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर ब्लॉक
स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं विरोध प्रदर्शन में शामिल रही। वहीं
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लीडरशिप करने आए पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह
गुढ़ा व एडवोकेट श्रवण सैनी में लीडरशिप करने को लेकर खींचतान चली। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं महिलाओं को जगह नहीं मिली तो उपखंड कार्यालय की
चारदीवारी पर बैठी हुई नजर आई । इस अवसर पर मीना देवी ,किरण सैनी ,सुमन
योगी ,राजबाला,पिकी सैनी, सरोज,ममता, अनीता सुमन सुनीता आदि सामील रही है।