खबर - पवन शर्मा
खेतड़ी -कस्बे के चुना चौक स्थित श्याम मंदिर मेंकस्बे के चुनाव चोक स्थित श्याम मंदिर में श्याम मंदिर कमेटी के तत्वाधान में खाटू नरेश बाबा श्याम का मंगलवार देव उठनी एकादशी को जन्म दिवस मनाया गया। मंदिर परिसर में भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी खाटू नरेश की जय तीन बाण धारी की जय हारे के सहारे की जय की जय जयकार से पूरा शाम मंदिर गुंजामान हो गया। मुख्य समान कैलाश गर्ग ने खाटू नरेश बाबा शाम का केक काटकर प्रसाद लगाया। मंदिर परिसर को विशेष फूलों के श्रंगार से सजाया गया तथा आरती मेंविनोद कुमार गुप्ता राजकुमार गोयल गणपत राम पवन पपुरनिया सुरेंद्र चौधरी सम्मिलित रहे।
खेतड़ी -कस्बे के चुना चौक स्थित श्याम मंदिर मेंकस्बे के चुनाव चोक स्थित श्याम मंदिर में श्याम मंदिर कमेटी के तत्वाधान में खाटू नरेश बाबा श्याम का मंगलवार देव उठनी एकादशी को जन्म दिवस मनाया गया। मंदिर परिसर में भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी खाटू नरेश की जय तीन बाण धारी की जय हारे के सहारे की जय की जय जयकार से पूरा शाम मंदिर गुंजामान हो गया। मुख्य समान कैलाश गर्ग ने खाटू नरेश बाबा शाम का केक काटकर प्रसाद लगाया। मंदिर परिसर को विशेष फूलों के श्रंगार से सजाया गया तथा आरती मेंविनोद कुमार गुप्ता राजकुमार गोयल गणपत राम पवन पपुरनिया सुरेंद्र चौधरी सम्मिलित रहे।