खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊः-..बिसाऊ के जटिया अस्पताल के डाक्टर वेदप्रकाश शर्मा से बातचित मे बताया गया कि हमने आज के 15 दिन पहले ही नोकरी से हटने के लिए लिखीत मे दे चुके थे राज्य सरकार को सरकार ने हमारी मांगे नही मानने पर आज से सभी चिकित्सक हडताल पर चलेगये मगर मैने सरकार मान सम्मान करते हुए अस्पताल मे सेवा दे रहा हुॅ। आज हमारे यहा पर मलसीसर का दुर्घटना केश आया,सुरजगढ से रेप का मामला आया जिसकी भी हमने चिकत्सा की और चिडावा से भी एक्सीडेंट केस का भी पोस्टमार्टम किया गया। हमारे ओपीडी मे आज भारी भीड रही और सभी रोगीयो का इलाज किया गया।
बिसाऊः-..बिसाऊ के जटिया अस्पताल के डाक्टर वेदप्रकाश शर्मा से बातचित मे बताया गया कि हमने आज के 15 दिन पहले ही नोकरी से हटने के लिए लिखीत मे दे चुके थे राज्य सरकार को सरकार ने हमारी मांगे नही मानने पर आज से सभी चिकित्सक हडताल पर चलेगये मगर मैने सरकार मान सम्मान करते हुए अस्पताल मे सेवा दे रहा हुॅ। आज हमारे यहा पर मलसीसर का दुर्घटना केश आया,सुरजगढ से रेप का मामला आया जिसकी भी हमने चिकत्सा की और चिडावा से भी एक्सीडेंट केस का भी पोस्टमार्टम किया गया। हमारे ओपीडी मे आज भारी भीड रही और सभी रोगीयो का इलाज किया गया।