Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डीवीपी के छात्रों ने जीता इंटेक आवार्ड

खबर - प्रेम रतन
डूण्डलोद!
स्थानीय डूण्डलोद विद्यापीठ के दसवीं कक्षा के आर्यन पूनियां व आंनद सिंह शेखावत ने नई दिल्ली की हेरिटेज एज्यूकेशन एंड कम्यूनिकेशन सर्विस की तरफ से यंग इंटेक न्यूज लेटर आवार्ड जीता है। प्राचार्य सतीश चन्द्र कर्नाटक ने बताया की संस्था के  अक्टूबर दिसम्बर 2017 के प्रकाशित न्यूज लेटर में ‘‘ असंख्य संगीत परम्पराए‘‘ को सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि के रूप में चयनित होने पर छात्रों को उक्त आवार्ड से नवाजा गया हें विद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने प्राचार्य एवं समन्वयक रश्मि पिपलवा की उपस्थिति में छात्रों को संस्था द्वारा प्रेषित प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र, हेरिटेज बुक एवं न्यूज लेटर की प्रति भेंट कर सम्मानित किया।