खबर - सुरेंद्र डैला
बुहाना। झुंझूनू के खेमी सती मंदिर के पास पांच दिन पूर्व गाय की निर्मम हत्या की गई। इस हत्या को लेकर दिन प्रतिदिन आकोश बढ़ता जा रहा है। इसी घटना को लेकर गौ रक्षको की ओर से बुहाना में रैली निकाली गई। इससे पहले राईका धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई। रैली के बाद उप जिला कलेक्टर नरेश सिंह तवंर को ज्ञापन दिया गया। इसी के साथ ही झुंझुनूं एसपी को भी पत्र भेजा । गिरवर सिंह तंवर ने घटना को निंदनिय बताया और कहा की इस तरह की घटना बेहद ही शर्मनाक है। वह इस मामले को लेकर आईजी और मुख्यमंत्री को भी अवगत कराएंगे। इस घटना को लेकर गोरक्षको ने कहा पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि इस मामले को लेकर पुलिस कोई कार्रवाही नही करती है, तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। रैली में राजू सिंह बुहाना, गिरवर सिंह तवंर, पिंकू योगी, रविन्द्र, सचीन खांदवा, सोनू सिंह, महेश पंडित, कुलदीप तंवर, रामवीर खांदवा, इकबाल बुहाना, रामसिंह सातोर, सुंदर पचेरी आदि शामिल रहें।
बुहाना। झुंझूनू के खेमी सती मंदिर के पास पांच दिन पूर्व गाय की निर्मम हत्या की गई। इस हत्या को लेकर दिन प्रतिदिन आकोश बढ़ता जा रहा है। इसी घटना को लेकर गौ रक्षको की ओर से बुहाना में रैली निकाली गई। इससे पहले राईका धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई। रैली के बाद उप जिला कलेक्टर नरेश सिंह तवंर को ज्ञापन दिया गया। इसी के साथ ही झुंझुनूं एसपी को भी पत्र भेजा । गिरवर सिंह तंवर ने घटना को निंदनिय बताया और कहा की इस तरह की घटना बेहद ही शर्मनाक है। वह इस मामले को लेकर आईजी और मुख्यमंत्री को भी अवगत कराएंगे। इस घटना को लेकर गोरक्षको ने कहा पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि इस मामले को लेकर पुलिस कोई कार्रवाही नही करती है, तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। रैली में राजू सिंह बुहाना, गिरवर सिंह तवंर, पिंकू योगी, रविन्द्र, सचीन खांदवा, सोनू सिंह, महेश पंडित, कुलदीप तंवर, रामवीर खांदवा, इकबाल बुहाना, रामसिंह सातोर, सुंदर पचेरी आदि शामिल रहें।