खबर - जयनारायण बिस्सा
बीकानेर। नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेशभर में नर्सेजकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए। राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष धन्नाराम नेयण ने बताया कि प्रदेशभर में कार्यरत लगभग ६००० नर्सेजकर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर पूर्व में कई बार जनप्रतिनिधियों व राज्य सरकार तक अवगत कराया जा चुका है लेकिन इस मांग पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है। इस पर एसोसिएशन की ओर से प्रदेशभर में निर्णय कर आज से नर्सेजकर्मियों की अनिश्चतकालीन हड़ताल शुरू की है जो मांगे नहीं मानने तक जारी रहेगी। प्रदेशाध्यक्ष धन्नाराम ने बताया कि इसके लिए सभी नर्सेजकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है। वहीं नियमितीकरण की मांग के लिए नर्सेजकर्मियों की ओर से आगामी दिनों में धरना-प्रदर्शन व रैली निकालने पर मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी स पूर्ण जि मेदारी राज्य सरकार की होगी। वहीं दूसरी ओर पिछले ४६ दिनों नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेशभर में चल रहा एनआरएचएमकर्मियों का धरना आज भी जारी रहा। एनआरएचएमकर्मी नारायण भादाणी ने बताया कि महासंघ के साथ जयपुर मु यालय में कल हुई वार्ता के दौरान मांगों पर सहमति जताई गई लेकिन लिखित में नहीं देने पर धरना जारी है। वहीं उन्होंने बताया कि राजय सरकार की ओर से आज लिखित में आदेश देने की बात कही थी लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सूचना नहीं है।
बीकानेर। नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेशभर में नर्सेजकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए। राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष धन्नाराम नेयण ने बताया कि प्रदेशभर में कार्यरत लगभग ६००० नर्सेजकर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर पूर्व में कई बार जनप्रतिनिधियों व राज्य सरकार तक अवगत कराया जा चुका है लेकिन इस मांग पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है। इस पर एसोसिएशन की ओर से प्रदेशभर में निर्णय कर आज से नर्सेजकर्मियों की अनिश्चतकालीन हड़ताल शुरू की है जो मांगे नहीं मानने तक जारी रहेगी। प्रदेशाध्यक्ष धन्नाराम ने बताया कि इसके लिए सभी नर्सेजकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है। वहीं नियमितीकरण की मांग के लिए नर्सेजकर्मियों की ओर से आगामी दिनों में धरना-प्रदर्शन व रैली निकालने पर मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी स पूर्ण जि मेदारी राज्य सरकार की होगी। वहीं दूसरी ओर पिछले ४६ दिनों नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेशभर में चल रहा एनआरएचएमकर्मियों का धरना आज भी जारी रहा। एनआरएचएमकर्मी नारायण भादाणी ने बताया कि महासंघ के साथ जयपुर मु यालय में कल हुई वार्ता के दौरान मांगों पर सहमति जताई गई लेकिन लिखित में नहीं देने पर धरना जारी है। वहीं उन्होंने बताया कि राजय सरकार की ओर से आज लिखित में आदेश देने की बात कही थी लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सूचना नहीं है।