खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी।
कस्बे के निकटवर्ती गांव सिंगनौर मे शनिवार को समाजसेवी डॉ.हरि सिंह
गोदारा केसर देवी गोदारा सामाजिक कल्याण संस्था सिंगनौर के द्वारा बाल
कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत बाल कल्याण दिवस के उपलक्ष्य में सरकारी
विद्यालय में नन्हे मुन्ने बालकों के साथ डॉ.हरि सिंह गोदारा मिड डे मील
में अपने हाथों से खाना परोसकर सौभाग्य मिला। इसी के साथ धन्य मुन्ने
बच्चों के साथ बाल कल्याण सप्ताह पर सेंट्रल एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय
गुढ़ागौड़जी में प्रतिभाशाली विद्यार्थी एम स्काउट को सम्मानित किया
गया।साथ ही विद्यालय में समाजसेवी डॉ.हरि सिंह गोदारा केसर देवी गोदारा
सामाजिक कल्याण संस्था सिंगनौर सयुंक्त तत्वाधान में विभिन्न तरह की
शैक्षणिक सांस्कृतिक जागरूकता के स्टाल एवं मनोरंजन के स्टाल लगाकर
बालक-बालिकाओं का उत्साहवर्धन एवं हौसला अफजाई की गई। इस दौरान सुनील
गोदारा, दिलीप शर्मा, स्कूल प्रबंधक सुल्तान सिंह, प्रधानाचार्य गणेश, डॉ
हरि सिंह गोदारा सहित अनेक लोग मौजूद थे