खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु तहसीलदार बंशीधर योगी थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने कस्बे में आम समस्याओं को लेकर सीएलजी की बैठक बुलाई जिसमें पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सीताराम वर्मा सहीरामगुर्जर पार्षद गजेंद्र कुमावत पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय शाह डॉ सोमदत्त भगतव अन्य सीएलजी सदस्यों से कस्बे में आम समस्याओं के बारे में चर्चा की इस पर डॉक्टर सोमदत्त भगत नेदुपहिया वाहन के लिए हेलमेट नहीं लगाने की समस्या के बारे में बतायाकैलाश स्वामी ने कस्बे में घूम रहे आवारा पशु और सांड आए दिन आपस में लड़ते हैं जिस से काफी परेशानी आ रही है इसके बारे में अवगत करवाया वही सहीराम गुर्जर ने बबाई करमाड़ी क्षेत्र में असामाजिक तत्व आए दिन वारदातों को अंजाम देते हैंजिन पर अंकुश लगाना चाहिए निजामपुर मोड और विवेकानंद शिक्षण संस्थान से आगे रात्रि गश्त बढ़ाने की बात कही।थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने सीएलजी सदस्य को अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा और किसी भी संदिग्ध के बारे में तुरंत सूचना देने की बात कही।इस मौके पर पेयजल समस्या के बारे में भी जमकर चर्चा हुई तो उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने कहा कि बुधवार को कस्बे की पेयजल समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक ली जाएगीऔर समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा साथ ही वासु ने कहा कि सीएलजी का मतलब है कम्युनिटी लाइजन सीएलजी सदस्य और प्रशासन के बीच आपस में सामंजस्य बना रहे तो समाज में क्या ज्यादा बेहतर हो सकता है इस पर चर्चा करके समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। आम समस्याओं के बारे में वासु ने कहा त्यौहार मेले उत्सव शादी समारोह को सार्थक बनाने के लिए हम सबको मिलकर उचित कदम उठाने चाहिए और कोई भी झगड़ा हो तो उसे आपसी सामंजस्य से बैठकर निपटारा करना चाहिए। यही सीएलजी बैठक का असली अर्थ है।इस मौके पर कैलाश स्वामी सत्यनारायण भार्गव श्री राम कुमावत बलबीर सैनीपवन दाधीच व अन्य सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे।
खेतड़ी -उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु तहसीलदार बंशीधर योगी थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने कस्बे में आम समस्याओं को लेकर सीएलजी की बैठक बुलाई जिसमें पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सीताराम वर्मा सहीरामगुर्जर पार्षद गजेंद्र कुमावत पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय शाह डॉ सोमदत्त भगतव अन्य सीएलजी सदस्यों से कस्बे में आम समस्याओं के बारे में चर्चा की इस पर डॉक्टर सोमदत्त भगत नेदुपहिया वाहन के लिए हेलमेट नहीं लगाने की समस्या के बारे में बतायाकैलाश स्वामी ने कस्बे में घूम रहे आवारा पशु और सांड आए दिन आपस में लड़ते हैं जिस से काफी परेशानी आ रही है इसके बारे में अवगत करवाया वही सहीराम गुर्जर ने बबाई करमाड़ी क्षेत्र में असामाजिक तत्व आए दिन वारदातों को अंजाम देते हैंजिन पर अंकुश लगाना चाहिए निजामपुर मोड और विवेकानंद शिक्षण संस्थान से आगे रात्रि गश्त बढ़ाने की बात कही।थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने सीएलजी सदस्य को अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा और किसी भी संदिग्ध के बारे में तुरंत सूचना देने की बात कही।इस मौके पर पेयजल समस्या के बारे में भी जमकर चर्चा हुई तो उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने कहा कि बुधवार को कस्बे की पेयजल समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक ली जाएगीऔर समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा साथ ही वासु ने कहा कि सीएलजी का मतलब है कम्युनिटी लाइजन सीएलजी सदस्य और प्रशासन के बीच आपस में सामंजस्य बना रहे तो समाज में क्या ज्यादा बेहतर हो सकता है इस पर चर्चा करके समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। आम समस्याओं के बारे में वासु ने कहा त्यौहार मेले उत्सव शादी समारोह को सार्थक बनाने के लिए हम सबको मिलकर उचित कदम उठाने चाहिए और कोई भी झगड़ा हो तो उसे आपसी सामंजस्य से बैठकर निपटारा करना चाहिए। यही सीएलजी बैठक का असली अर्थ है।इस मौके पर कैलाश स्वामी सत्यनारायण भार्गव श्री राम कुमावत बलबीर सैनीपवन दाधीच व अन्य सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे।