खबर - पवन दाधीच
झाझड़, बसावा, खिरोड़ व मोहनवाड़ी में हुई जनसुनवाई
खिरोड़ -झुंझुनूं सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि जनता के बीच में रहकर उनकी सेवा करना ही जनप्रतिनिधि का परम कर्तव्य बनता है। सांसद अहलावत शनिवार को खिरोड़ के ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित सांसद चौपाल कार्यक्रम के दौरान हुई जनसुनवाई के मौके पर ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी। सांसद अहलावत ने ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि सरकार किसानों का हित कर रही है तभी सरकार किसानों के लिए ढ़ेरसारी योजनाएं चला रखी है जिसका किसान भाई अधिक से अधिक लाभ उठाएं। सांसद अहलावत ने जनसुनवाई के दौरान खिरोड़ में माधोपुरा मौहल्ले में बनी सडक़ एवं वार्ड 11 में बने नाले का उद्घाटन किया वहीं बसावा गांव में भी गौरव पथ व सडक़ का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। जनसुनवाई के दौरान खिरोड़ में सरपंच स्नेह कंवर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सांसद से खिरोड़ तारपुरा सडक़ को दुबारा बनवाने एवं खिरोड़ में पेयजल सुविधा के लिए नई पाइप लाइन एवं बड़ी टंकी बनवाने की मांग की वहीं समाजसेवी महावीर प्रसाद भामू एवं पूर्व सरपंच सतीश भींचर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भामू की ढ़ाणी से झाझड़ तक सडक़ बनवाने एवं खिरोड़ सीएचसी में बंद पड़ी एक्सरे मशीन शुरू करवाने एवं एंबूलेंस सुविधा ष्ज्ञुरू करवाने की मांग की जिस पर सांसद अहलावत ने इन चारों समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दयिा वहीं भामू की ढ़ाणी से झाझड़ गांव तक सडक़ बनवाने की घोषणा की। वहीं बसावा में भी ग्रामीणों की मांग पर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया वहीं मोहनवाड़ी में भी ग्रामीणों ने चैनगढ़ में चल रहे क्रेशर को बंद करवाने का ज्ञापन दिया वहीं ग्रामीणों समस्याओं का समाधान करने की मांग की जिस पर समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सांसद अहलावत के साथ उदयपुरवाटी विधायक शुभकरण चौधरी, पूर्व विधायिका प्रतिभा सिंह, रवि सैनी,बीरबल भाखरियां, रामप्रसाद शर्मा, सरपंच स्नेह कंवर, सरपंच हर्ष कंवर, पूर्व सरपंच बृजेंद्र सिंह बतौर अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम का सचालन शंकरलाल पारीक व उम्मेद दूत ने किया।
चुनड़ी ओढ़ाई
सांसद चौपाल के दौरान जनसुनवाई में खिरोड़ में किशोर सिंह मिठारवाल ने सांसद अहलावत को चुनड़ी ओढ़ाई तो सरपंच स्नेह कंवर ने शॉल ओढ़ाकर एवं धर्मवही सिंह व शिववीर सिंह ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। वहीं बसावा गांव में शिवकरण शर्मा ने सांसद अहलावत को चुनड़ी ओढ़ाई एवं राजेश दूत ने उदयपुरवाटी विधायक श्ुाभकरण का साफा पहनाकर स्वागत किया।
भामू की ढ़ाणी में भी किया स्वागत
सांसद चौपाल के दौरान हुई जनसुनवाई में झाझड़ ग्राम पंचायत के कार्यक्रम से पूर्व भामू की ढ़ाणी में पहुंची सांसद संतोष अहलावत का समाजसेवी महावीर प्रसाद भामू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच सतीश भींचर, मनफूल पुनिया ,हरफूल सिगड़, जगदीश पायल, जोधाराम भामू, गिरधारीलाल भामू, शिवकरण भामू, अनिल भामू, नवलगए़ सरपंच फोरम के अध्यक्ष धर्मवीर मांठ, बिजेंद्र दूत, आदि मौजूद थे।
ये थे कार्यक्रम में मौजूद
जनसुनवाई कार्यक्रम में पूर्व सरपंच सीताराम श्र्मा, ठेकेदार सुभाष चौधरी, बहादुर सिंह मिठारवाल, राजेंद्र यादव, पूर्व सरपंच गौरू सिंह ख्यालिया, बनवारीलाल सुंडा, रामनिवास काजला, जगदीश मीणा, योगेंद्र सिंह, भोम सिंह, हनुमानराम गुर्जर, नवरंगलाल दूत, कजोड़मल शर्मा, प्रहलादराय शर्मा, परमेश्वरलाल बाबाजी, प्रकाश महाराज, महेश दूत, विद्याधर भामू, अनिल भामू, धर्मवीर मांठ, बिजेंद्र दूत, बजरंगलाल, हरफूल सिहाग, जगदीश पायल, जोधाराम भामू, जगदीश प्रसाद भींचर, शंकर सिंह मोहनवाड़ी , बद्री सिंह, आदि मौजूद थे।
झाझड़, बसावा, खिरोड़ व मोहनवाड़ी में हुई जनसुनवाई
खिरोड़ -झुंझुनूं सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि जनता के बीच में रहकर उनकी सेवा करना ही जनप्रतिनिधि का परम कर्तव्य बनता है। सांसद अहलावत शनिवार को खिरोड़ के ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित सांसद चौपाल कार्यक्रम के दौरान हुई जनसुनवाई के मौके पर ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी। सांसद अहलावत ने ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि सरकार किसानों का हित कर रही है तभी सरकार किसानों के लिए ढ़ेरसारी योजनाएं चला रखी है जिसका किसान भाई अधिक से अधिक लाभ उठाएं। सांसद अहलावत ने जनसुनवाई के दौरान खिरोड़ में माधोपुरा मौहल्ले में बनी सडक़ एवं वार्ड 11 में बने नाले का उद्घाटन किया वहीं बसावा गांव में भी गौरव पथ व सडक़ का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। जनसुनवाई के दौरान खिरोड़ में सरपंच स्नेह कंवर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सांसद से खिरोड़ तारपुरा सडक़ को दुबारा बनवाने एवं खिरोड़ में पेयजल सुविधा के लिए नई पाइप लाइन एवं बड़ी टंकी बनवाने की मांग की वहीं समाजसेवी महावीर प्रसाद भामू एवं पूर्व सरपंच सतीश भींचर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भामू की ढ़ाणी से झाझड़ तक सडक़ बनवाने एवं खिरोड़ सीएचसी में बंद पड़ी एक्सरे मशीन शुरू करवाने एवं एंबूलेंस सुविधा ष्ज्ञुरू करवाने की मांग की जिस पर सांसद अहलावत ने इन चारों समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दयिा वहीं भामू की ढ़ाणी से झाझड़ गांव तक सडक़ बनवाने की घोषणा की। वहीं बसावा में भी ग्रामीणों की मांग पर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया वहीं मोहनवाड़ी में भी ग्रामीणों ने चैनगढ़ में चल रहे क्रेशर को बंद करवाने का ज्ञापन दिया वहीं ग्रामीणों समस्याओं का समाधान करने की मांग की जिस पर समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सांसद अहलावत के साथ उदयपुरवाटी विधायक शुभकरण चौधरी, पूर्व विधायिका प्रतिभा सिंह, रवि सैनी,बीरबल भाखरियां, रामप्रसाद शर्मा, सरपंच स्नेह कंवर, सरपंच हर्ष कंवर, पूर्व सरपंच बृजेंद्र सिंह बतौर अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम का सचालन शंकरलाल पारीक व उम्मेद दूत ने किया।
चुनड़ी ओढ़ाई
सांसद चौपाल के दौरान जनसुनवाई में खिरोड़ में किशोर सिंह मिठारवाल ने सांसद अहलावत को चुनड़ी ओढ़ाई तो सरपंच स्नेह कंवर ने शॉल ओढ़ाकर एवं धर्मवही सिंह व शिववीर सिंह ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। वहीं बसावा गांव में शिवकरण शर्मा ने सांसद अहलावत को चुनड़ी ओढ़ाई एवं राजेश दूत ने उदयपुरवाटी विधायक श्ुाभकरण का साफा पहनाकर स्वागत किया।
भामू की ढ़ाणी में भी किया स्वागत
सांसद चौपाल के दौरान हुई जनसुनवाई में झाझड़ ग्राम पंचायत के कार्यक्रम से पूर्व भामू की ढ़ाणी में पहुंची सांसद संतोष अहलावत का समाजसेवी महावीर प्रसाद भामू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच सतीश भींचर, मनफूल पुनिया ,हरफूल सिगड़, जगदीश पायल, जोधाराम भामू, गिरधारीलाल भामू, शिवकरण भामू, अनिल भामू, नवलगए़ सरपंच फोरम के अध्यक्ष धर्मवीर मांठ, बिजेंद्र दूत, आदि मौजूद थे।
ये थे कार्यक्रम में मौजूद
जनसुनवाई कार्यक्रम में पूर्व सरपंच सीताराम श्र्मा, ठेकेदार सुभाष चौधरी, बहादुर सिंह मिठारवाल, राजेंद्र यादव, पूर्व सरपंच गौरू सिंह ख्यालिया, बनवारीलाल सुंडा, रामनिवास काजला, जगदीश मीणा, योगेंद्र सिंह, भोम सिंह, हनुमानराम गुर्जर, नवरंगलाल दूत, कजोड़मल शर्मा, प्रहलादराय शर्मा, परमेश्वरलाल बाबाजी, प्रकाश महाराज, महेश दूत, विद्याधर भामू, अनिल भामू, धर्मवीर मांठ, बिजेंद्र दूत, बजरंगलाल, हरफूल सिहाग, जगदीश पायल, जोधाराम भामू, जगदीश प्रसाद भींचर, शंकर सिंह मोहनवाड़ी , बद्री सिंह, आदि मौजूद थे।