Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उदयपुरवाटी की भैरव घाट में पलटा ट्रक, खलासी और ड्राइवर सुरक्षित

खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी- उदयपुरवाटी की भैरव घाट में रात को एक ट्रक पलटा , जिसमे कोई जन हानि नहीं हुई ,खलासी और ड्राइवर एकदम सुरक्षित है ,इस ट्रक में क्षमता से अधिक पतथर भरे हुए थे जिसके चलते ट्रक नियंत्रण से बाहर  हो गया।  सबसे दुःख की बात तो ये है की प्रशासन आँखे मूंद कर बैठा है। इन ओवरलोडिड वाहनों पर कोई करवाई नहीं हो रही है।