Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खबर का हुआ असर अधिकारियों ने ड्रेस और माला पहनाकर ,लाला खान के पांचों बच्चों का विद्यालय में किया स्वागत

खबर - जयंत खांखरा

खेतड़ी -कस्बे के वार्ड नंबर आठ में रहने वाले लाला खान और सायरा बानो के 5 बच्चे स्कूल में जाने से वंचित होने की खबर जैसे ही समाचार पत्र में आई तो प्रशासन हरकत में आ गया और भामाशाहों का भी दिल पसीजने लगा इस पूरे संवेदनशील मामले में उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु बीसीएमओ छोटे लाल गुर्जर बीईईओरूपेंद्र सिंह शेखावतनगर पालिका ईओ अनिल जोनवाल सायरा बानो और लाला खान के घर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने भामाशाहों की मदद से परिवार के सभी बच्चों को स्कूल ड्रेस और जूते मुहैया करवाएं और स्कूल ले जाकर पूरी स्कूल के बच्चों के सामने माला पहनाकर सभी बच्चों का स्वागत किया और निरंतर स्कूल आने के दिशा निर्देश दिए उपखंड अधिकारी ने मीडिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसी बातों से ही मीडिया का असली रुख देखने को मिलता है जब से मीडिया के माध्यम से हमें जानकारी मिली तो इस परिवार के लिए जो भी सरकार की योजनाओं के लाभ है वह दिलवाए जाएंगे।बीसीएमओ छोटे लाल गुर्जर ने कहा कि निरंतर स्कूल नहीं आने के कारण इन बच्चों की शिक्षा से मानसिकता हट गई है आने वाली 27 तारीख को कैंप के दौरान इन बच्चों को मानसिक रोग के डॉक्टर को दिखाकर इनकी सहायता की जाएगी वही नगर पालिका ईओ अनिल जोनवाल ने बताया कि सरकारी योजनाओं के अंतर्गत इस परिवार को लाभांवित किया जाएगा।बी ई ई ओरूपेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इन बच्चों के लिए मुख्य रूप सेएक अध्यापक की ड्यूटी लगाई जाएगी जो पूरी मॉनिटरिंग करेंगे और इन बच्चों को स्कूल के लिए प्रेरित किया जाएगा।उपखंड अधिकारी की पहल पर यह बच्चे स्कूल पहुंच गए।गौरतलब है कि प्रशासन की संवेदनशीलता तो इस पूरे मामले में देखने को मिली और प्रशासन तुरंत हरकत में आकर इस पूरे परिवार कोसरकार की हर योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आतुर हो गया वही जनप्रतिनिधियों का रूखापन इस पूरे मामले में नजर आया।