खबर - सुरेंद्र डैला
हिम्मत एनजीओ का स्वच्छ भारत अभियान वितरण समारोह
एक डस्ट्रबिन और झाड़ू की वितरित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव रहे
बुहाना। पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को हिम्मत एनजीओं का स्वच्छ भारत अभियान वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलैक्टर दिनेश कुमार रहे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम नरेश सिंह तंवर ने की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि बालिका स्कुल प्राधानाचार्य मंजु प्रतिभा, दिल्ली एसीपी महेश ठौलिया थे। कार्यक्रम के अंतर्गत कस्बे के सरकारी स्कूलों, थाना व अस्पतालों में अंतर्गत एक डस्ट्रबिन और झाड़ू की वितरित की गई। हिम्मत एनजीओ अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बताया कि बुहाना को बनाना सुहाना के मकशद को लेकर स्वच्छ भारत अभियान के तहत 165 के करीब सामग्री वितरीत की गई। इस दौरान समारोह में प्रतिभावान दो विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया।
हिम्मत एनजीओ का स्वच्छ भारत अभियान वितरण समारोह
एक डस्ट्रबिन और झाड़ू की वितरित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव रहे
बुहाना। पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को हिम्मत एनजीओं का स्वच्छ भारत अभियान वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलैक्टर दिनेश कुमार रहे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम नरेश सिंह तंवर ने की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि बालिका स्कुल प्राधानाचार्य मंजु प्रतिभा, दिल्ली एसीपी महेश ठौलिया थे। कार्यक्रम के अंतर्गत कस्बे के सरकारी स्कूलों, थाना व अस्पतालों में अंतर्गत एक डस्ट्रबिन और झाड़ू की वितरित की गई। हिम्मत एनजीओ अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बताया कि बुहाना को बनाना सुहाना के मकशद को लेकर स्वच्छ भारत अभियान के तहत 165 के करीब सामग्री वितरीत की गई। इस दौरान समारोह में प्रतिभावान दो विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया।