Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संघर्ष समिति के सदस्य अब अलग तरीके से अपना विरोध जताएंगे

खबर अरुण मूंड
रविवार को नही जलेंगे पूरी पंचायत में चूल्हे -सुण्डा
झुंझुनू -देरवाला में प्रसावित बायो-सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का विरोद्ध अब ज्यादा तेज होता हुवा नज़र आ रहा है अब तक हुवी हर एक वार्ता विफल रही दिनेश सुण्डा के नेतृत्व में हो रहे विरोद्ध अब तक शांति पूर्वक हुवे लेकिन अब लोग अपनी जान की परवाह ना करते हुवे अब अलग तरीके से विरोद्ध प्रदर्शन करने वाले है
सुण्डा ने कहा लोकल प्रशासन का निजी सवार्थ
होने के कारण अब की सभी वार्ता विफल रही विफल रहने का कारण  निजी स्वार्थ है

संघर्ष समिति के सदश्य अब अलग तरीके से अपना विरोध जताएंगे
रविवार को सुबह 10 बजे काफी संख्या में लोग जमीन समाधि लेने वाले है ताकि प्रसाशन की नींद खुले
नही जलेंगे पूरी पंचायत में चूल्हे
जिस दिन माननीय मुख्यमंत्री का झुंझुनू का दौरा होगा उस दिन पूरी देरवाला पंचायत में किसी के भी घर चूल्हा नही जलेगा
बच्चा बीमार बूढ़े सब भूखे रहेंगे
 मुख़्यमंत्री दौरे का जोर  शोर से विरोध किया जाएगा 
जिस के बारे में अभी कोई सूचना नही है सुण्डा ने बताया उस की रणनीति बात में बाताई जायेगी