खबर - जयंत खांखरा
बबाई-बबाई में चल रहा बैडा.दा राजस्थान क्षैत्रीय ग्रामीण बैंक बबाई के मैनजर दीलिप सिहं शेखावत ने बताया की शाखा कार्यालय बबाई के प्रबध्ंाक को इन्डीया फस्ट बीमा व अटल पेंशन योजना में अधिक -अधिक लोगो को व्यवसाय करने पर चैयरमैन कल्ब से सम्मानित किया गया तथा शाखा द्वारा संचालित बैक मित्र (बी.सी.) मनिष कुमार कुमावत को अटल पेंशन योजना में अधिक से अधिक लोगो को जोडने पर शाखा प्रबंधक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सहायक प्रबंधक शिवप्रसाद कुमावत ने बताया कि सरकार द्वारा चल रही अटल पेंशन योजना के लिए अधिक से अधिक ग्राहको को प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। इस अवसर हेमन्त अवस्थी, विक्रम कुमार टेलर ,विनोद कुमावत ,प्रेम कुमावत ,रामनिवास नाई इत्यादि।
बबाई-बबाई में चल रहा बैडा.दा राजस्थान क्षैत्रीय ग्रामीण बैंक बबाई के मैनजर दीलिप सिहं शेखावत ने बताया की शाखा कार्यालय बबाई के प्रबध्ंाक को इन्डीया फस्ट बीमा व अटल पेंशन योजना में अधिक -अधिक लोगो को व्यवसाय करने पर चैयरमैन कल्ब से सम्मानित किया गया तथा शाखा द्वारा संचालित बैक मित्र (बी.सी.) मनिष कुमार कुमावत को अटल पेंशन योजना में अधिक से अधिक लोगो को जोडने पर शाखा प्रबंधक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सहायक प्रबंधक शिवप्रसाद कुमावत ने बताया कि सरकार द्वारा चल रही अटल पेंशन योजना के लिए अधिक से अधिक ग्राहको को प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। इस अवसर हेमन्त अवस्थी, विक्रम कुमार टेलर ,विनोद कुमावत ,प्रेम कुमावत ,रामनिवास नाई इत्यादि।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest