खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । कस्बे के टैगोर पब्लिक स्कूल परिसर में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरुष्कार वितरण
समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद और भाजपा
नेता सुरेंद्र अहलावत थे ,अध्यक्षता बीईओ महेंद्र सिंह भालोठिया ने
की ,जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय बालिका स्कूल की प्रधानाचार्य
सुमन चौधरी और रा.मा. विधालय के प्रधानाध्यापक बनवारी लाल पिलानियां
,सूरजगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल सुनील कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ
अतिथियों ने माँ सरस्वती की फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया
गया। प्राचार्य अनिल शर्मा और रणधीर काजला के नेतृत्व में विधालय स्टाफ के
सदस्यों ने अतिथियों माल्यापर्ण कर मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया। इस
मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेंद्र अहलावत ने कहा
की देश में बेटियों की शिक्षा में हो रही बढ़ोतरी के बाद देश के विकास ने
रफ़्तार पकड़ी है। सुरेंद्र अहलावत ने कहा की वर्तमान परिवेश में बेटियां हर
मामलों में बेटो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने लगी है इससे देश पुरे
विश्व में एक मजबूत राष्ट बनकर उभरा है। अहलावत ने कहा की शिक्षित बेटी एक
संस्कारित परिवार व समाज निर्माण करती है इसलिए हमें पुरानी रूढ़िवादीताओ
को त्यागते हुए बेटियों के विकास के लिए उनकी शिक्षा के प्रसार पर अधिक
ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान छात्राओ ने लोकगीतों पर सांस्कृतिक
एंव रंगारंग प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम का संचालन रामदेव भार्गव ने किया।
कार्यकम के दौरान सूरजगढ़ ब्लॉक की 870 छात्राओ को पुरुष्कार राशी
व प्रशंसी पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंजू काजला ,राधेश्याम
स्वामी ,संतोष शिवानीवाल,विजेंद्र गर्वा ,प्रवीण काजला ,पियूष शिवनीवाल
,बलवान भास्कर ,बाबूलाल ,दिनेश कुमार ,सुरेंद्र जांगिड़ ,राकेश यादव सहित
अन्य लोग मौजूद थे।