Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

23वें शेखावाटी उत्सव 2018 में होगी, कबड्डी, वाॅलीबाॅल और कुश्ती की धमाकेदार प्रतियोगिताऐं

नवलगढ़ - 23वें शेखावाटी उत्सव 2018 में राजस्थान कला, संस्कृति व पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन और मोरारका फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार लड़कों द्वारा कबड्डी व कुश्ती और लड़कियों द्वारा वाॅलीबाॅल व कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन नवलगढ़ के सूर्यमण्डल ग्राउण्ड में दिनांक 16 से 18 फरवरी तक किया जायेगा। इस आयोजन में कबड्डी व वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार केश आवार्ड रू. 11,000/- व गोल्ड मैडल , द्वितीय आवार्ड रू. 5,100/- व सिल्वर मैडल  व तृतीय आवार्ड रू. 3,100/- व ब्रांज मैडल द्वारा नवाजा जायेगा। विजेता टीमों को ट्राॅफी भी दी जायेगी। इसके साथ ही लड़को व लड़कियों की कुश्ती को दो वर्गो में बाँटा गया है प्रथम वर्ग को ’’शेखावाटी कुमार’’ व दूसरे वर्ग ’’शेखावाटी केसरी’’ के नाम से जाना जायेगा। लड़कों के शेखावाटी कुमार में 50 से 70 वजन के व शेखावाटी केसरी में 71 से ऊपरी वजन के वर्गो के बीच खेल खेला जायेगा। यह आयोजन नवलगढ़ के सूर्यमण्डल ग्राउण्ड में दिनांक 16 से 17 फरवरी तक किया जायेगा। लड़िकयों के शेखावाटी कुमार में 45 से 55 वजन की व शेखावाटी केसरी में 55 से 75 वजन के वर्गो के बीच खेल खेला जायेगा। यह आयोजन नवलगढ़ के सूर्यमण्डल ग्राउण्ड में दिनांक 17 से 18 फरवरी तक किया जायेगा। इस आयोजन में प्रथम पुरस्कार केश आवार्ड रू. 2,100/- व गोल्ड मैडल , द्वितीय आवार्ड रू. 1,500/- व सिल्वर मैडल  व तृतीय आवार्ड रू. 1,100/- व ब्रांज मैडल द्वारा नवाजा जायेगा।  खेलों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2018 होगी। पंजीकरण का स्थान मोरारका फाउण्डेशन रहेगा। पंजीकरण की सूचना हेतु मोबाईल नम्बर 9828736108, 01594-224982 पर दे सकते है। इन मैचों के रैफरी जिले के प्रसिद्व शारीरिक शिक्षक होगें।