सूरजगढ़। डार्क जोन क्षेत्र में पेयजल की किल्लत से जूझ रहे विधानसभा क्षेत्र के लोगो को अब पेयजल समस्या से निजात मिलने वाली है। क्षेत्रवासियो की समस्याओं को लेकर प्रयासरत रही सांसद सन्तोष अहलावत की मेहनत एक बार फिर रंग लाई है। सांसद संतोष की मांग पर सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए जलदाय विभाग के मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने विधानसभा क्षेत्र में 17 कुओं की स्वीकृती जारी कर जनता को राहत देदी है। भाजपा नेता सुरेंद्र अहलावत ने बताया की 17 स्वीकृत हुए ट्यूबवेलो में से सिंघाना में तीन ,धरडाना कलां में एक , गाडाखेड़ा में एक, थली में एक ,शाहपुर में एक ,बिसनपुरा में एक ,बुुहाना में दो ,श्योपुरा ढाणी भालोठ में एक ,खान्दवा में एक ,सांवलोद में एक ,रायपुर अहिरान में एक ,सहड़ में एक ,सांतौर में एक ,निहालोठ में एक सहित कूल 17 ट्यूबवेल एक करोड़ 72 लाख 23 हजार रुपयों की लागत के बनेंगे। वही विधानसभा क्षेत्र में नए कूँवो की स्वीकृती के बाद सांसद संतोष अहलावत ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे तथा जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल का विधानसभा क्षेत्र के लोगो की तरफ से आभार जताया है।
