Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पचेरी में रात्रि चौपाल का आयोजन

खबर - सुरेंद्र डैला 
रात्रि चौपाल में सांसद संतोष अहलावत ने ग्रामीणों के साथ किया भोजन
बुहाना -उपखंड  मैं शनिवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया  रात्रि चौपाल का आयोजन कचहरी में मैरिज गार्डन मैं आयोजन हुआ आयोजन की अध्यक्षता सांसद संतोष अहलावत ने की तथा मुख्य अतिथि SDM नरेश सिंह तवर उपप्रधान राजपाल सिंह तवर प्रधान कविता यादव सरपंच रितु रानी  अतिथि रहे आयोजन में ग्राम पंचायत कचहरी ग्राम पंचायत लांबी आई ग्राम पंचायत डूमोली आदमी के लोगों ने हिस्सा लिया मौके पर ही सभी अधिकारियों के मौजूद होने पर संतोष अहलावत सांसद ने  सभी की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया सांसद  कार्यकर्ताओं के साथ वार्तालाप की तथा भोजन खाया एवं विश्राम किया कार्यकर्ताओं की संख्या हजारों की संख्या में देखने को मिली इस मौके पर एडवोकेट सतवीर दौरा प्रतिनिधि प्रधान  कृष्ण खंडवा सरपंच जसवंती सरपंच महावीर डूमोली प्रतिनिधि सरपंच प्रेम ट्रेलर आदि मोजूद रहे ह