Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ जाट समाज की मीटिंग दिनाँक 5अगस्त को गांव डुमरा में

नवलगढ़ -रविवार को   नवलगढ़ प्लाजा में  जाट समाज की कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्षता जाट समाज के अध्यक्ष  महावीर प्रसाद जी भामू ने की जिसमे समाज के प्रति काफी मुद्दो पर चर्चा की गई व पूर्व की भांति हर गांव व ढाणियों में मीटिंगो को नियमित रूप से बरकरार रखने का निर्णय लिया गया व आगामी मीटिंग दिनाँक 5/8/2018 को ग्राम डुमरा में करने का निर्णय लिया गया मीटिंग में जाट महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष व ग्रामीण अ. वी. संस्थान की चेयरमैन  सुभीता जी सीगड़, युवा जाट अध्यक्ष  मनफूल जी पुनिया ,पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह , सरपंच फॉर्म के अध्यक्ष  धर्मवीर  मांठ, बीरबल  गोदारा , बाय सरपंच तारा  ,पूर्व सरपंच राजेंद्र  ,पूर्व सरपंच सतीश  भिचर , सुभाष  dso, विनोद  पुनिया ,शीशराम  खींचड़, संजीव  बुगालिया, जूथा राम  ,रामवतार  महला, चिमन  दूत व अन्य पदाधिकारीगण ने भाग लिया