नवलगढ़ -AICC सदस्य और राजीव गांधी पंचायती राज संगठन (RGPRS) के प्रदेश संयोजक अमित पूनिया जी ने देश भर से आए संगठन के 12 अन्य पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक की। आपको बता दें कि यह बैठक राजीव गांधी पंचायती राज संगठन को लेकर थी जोकि राहुल गांधी जी के 12 तुगलक लेन आवास पर लगभग 2 घंटे तक चली। इस बैठक में RGPRS की कई आगामी नीतियों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। बैठक में देश भर के पंचायती एवं शहरी निकायों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई। इसी के साथ RGPRS के जन प्रतिनिधियों की आवाज को कैसे मुखर किया जाए और किस तरह से सत्ता का विकेंद्रीय करण हो इस पर भी बात हुई। आपको बता दें कि अमित पूनिया ने RGPRS की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने और इसे कैसे देश भर में मजबूती प्रदान की जाए इसे लेकर भी अपने विचार राहुल गांधी जी के समक्ष रखे। इस बैठक में राजस्थान को लेकर खासतौर पर चर्चा की गई जिसमें अमित पूनिया जी ने प्रदेश को लेकर बनाई गई (RGPRS) की आगामी नीतियों को श्री राहुल गांधी जी के साथ साझा कर उनकी दिशा तय की। इसी के् साथ RGPRS द्वारा राजस्थान में पार्टी को प्रबलता प्रदान करने, गरीबों,मजदूरों, किसानों और व्यापारियों के हितों की आवाज उठाने के लिए अमित पूनिया द्वारा राहुल गांधी जी को आश्वस्त किया गया।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News