सोमवार, 13 अगस्त 2018

भीलवाड़ा-कोटा मार्ग पर लगाया जाम, विधि महाविद्यालय में प्राचार्य लगाने की मांग

खबर - पंकज पोरवाल 
भीलवाड़ा । शहर के कोटा मार्ग पर स्थित राजकीय स्नातकोŸार विधि महाविद्यालय, भीलवाड़ा में पिछले डेढ़ वर्ष से रिक्त पड़े प्राचार्य एवं व्याख्याताओं के पदों को भरने के लिए सोमवार को दोपहर में छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप व्यास के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने व्याख्याता एवं प्राचार्य के पद भरने की मांग को लेकर भीलवाड़ा-कोटा मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पूर्व ईकाई अध्यक्ष आकांक्षा विश्नोई ने बताया कि काफी समय से प्राचार्य का पद रिक्त होने से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे आक्रोशित छात्रों ने काॅलेज के बाहर भीलवाड़ा-कोटा मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। करीब आधा घंटा मार्ग जाम रहा, सुचना पर सुभाष नगर सी.आई. भजनलाल जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। आक्रोशित छात्रों से समझाईश की। प्रदर्शन के दौरान पूर्व ईकाई अध्यक्ष आकांक्षा विश्नोई, लक्ष्मण सिंह, रतन जाखड़, प्रशांत शर्मा, परमेश्वर दमामी, मोनिका सोनी, ईनायत हुसैन, अल्ताफ, बादल नायक सहित कई छात्र मौजुद थे।
हिरासत में लिया, पाबंद कर छोड़ा:- 
मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप व्यास सहित आधा दर्जन छात्र नेता को हिरासत में लेकर थाने ले आई, पाबंद कर छात्र नेता को छोड़ा। 

Share This