नवलगढ़ - भाजपा नेता व् पंचायत समिति सदस्य रवि सैनी ने एक संवाददाता सम्मेलन किया। रवि सैनी ने कहा की बताया कि नवलगढ़ शहर आज पूरा खुदा पड़ा है, इसका क्या कारण है? इसका जिममेदार कौन है? ये बात जनता क सामने आनी चाहिये। सैनी ने कहा की प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर शहर के विकास के लिये एक सपना देखा था इसी सपने को लेकर बिना भेदभाव किये पिछले साढे़ चार साल में राज्य व केन्द्र सरकार ने नवलगढ़ नगरपालिका को 145 करोड़ रूपयें दिये। जो कि 35 वार्डो में विभाजित किया जाये तो एक वार्ड के विकास कार्यो के लिये लगभग 04 करोड़ रूपये हिस्से आता है। जो कि पिछले 65 सालों के बजट के दुगने से भी ज्यादा है। लेकिन जनता के रूपयों का दुरूपयोग किया गया । सैनी ने आरोप लगाया की नवलगढ़ नगरपालिका में सीवरेज स्वीकृति के बाद भी सीवरेज ऐरिया में नई सड़के डाली गई और कहा सड़क डालने के 15 दिन बाद सीवरेज कम्पनी द्वारा उन सड़को उखाड़ा गया। उखाड़ी गयी सड़को को सीवरेज कम्पनी द्वारा डालना था। परन्तू जो सीवरेज कम्पनी द्वारा न डालकर तीसरी बार मुख्य बजट से सड़क निर्माण के टेण्डर किये गये। दिसम्बर माह मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम मे कोठी रोड़ की दुर्दशा को नवलगढ़ भाजपाईयों ने मुख्यमंत्री के सामने रखी। मुख्यमंत्री महोदया ने अविलम्ब कोठी रोड़ को शहर की दूसरी गौरव पथ जैसी माॅडल रोड़ बनाने की घोषणा की। सैनी ने कहा की घोषणा के बाद हम सब भाजपाईयों ने नगरपालिका नवलगढ़ को पत्र व्यवहार व टेलिफोनिक बातचीत से कहा कि कोठी रोड़ का सीवरेज कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। ताकि बजट आते ही कोठी रोड़ का कार्य बिना देरी किये चालू हो। फरवरी माह में माननीय मुख्यमंत्री महोदया ने बजट घोषणा में कोठी रोड़ व शहर की मुख्य सड़को के लिये 05 करोड़ रूपयों का बजट दिया।
कोठी रोड़ व शहर की मुख्य सड़को जैसे बावड़ी गेट से कोठी रोड़, पोदार गेट से मण्डी गेट, चुना चैक से पोदार गेट व नाहरसिंह पार्क से मुरारका हवेली तक की डीपीआर भी बनी। सैनी ने विधायक पर आरोप लगते हुए कहा की ये प्रस्ताव विधायक ने बदलवा दिए। इस मोके पर नवलगढ़ नगरमंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बील ,युवा मोर्चा के अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।