मंगलवार, 18 सितंबर 2018

केरल में बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ 1,21,000/-की राशि का चैक दिया सरस्वती स्कूल बलवन्तपुरा ने

अनिल मिंतर 
बलवन्तपुरा -सरस्वती स्कूल बलवन्तपुरा के हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के छात्र-छात्राओं, स्टाॅफ सदस्यों एवं विद्यालय प्रबंधकों द्वारा सहयोग की भावना का परिचय देते हुए केरल में बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ 1,21,000/- (एक लाख इक्कीस हजार रूपये) की राशि  का चैक  उपखण्ड अधिकारी नवलगढ़ को सौंपा गया। इस हेतु समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी पाॅकेट मनी एवं विद्यालय के समस्त स्टाॅफ सदस्यों ने अपने एक दिन का वेतन तथा प्रबंधक महोदय द्वारा एकमुश्त  सहायतार्थ राशि एकत्र की गई यह राशि  मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष   के नाम चैक द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक  बीरबल सिंह गोदारा ने बताया कि जीवन में दान का बहुत बड़ा महत्व है और इस समय केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए की गई थोड़ाी सी मदद भी उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। विद्यालय प्रधानाचार्य  हेमन्त दाधीच ने ऐसी भावना दर्षाने के लिए सभी छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों व समस्त स्टाफ का आभार जताया।

Share This