Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मोदी एवं जेटली का जलाया पूतला

खबर - राजेश वैष्णव 
दांतारामगढ़ । विजय माल्या फरारी में वित मंत्री अरुण जेठली की संलिप्तता होने पर युवा कॉंग्रेस ने शनिवार को दांता मे प्रणानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं एवं वित मंत्री अरुण जेटली का पुतला जलाया इस दौरान मोदी एवं जेटली के खिलाफ नारे लगाये । इस अवसर पर पीसीसी सदस्य वीरेन्द्र सिंह,सीताराम लाम्बा, एड.भोपाल सिंह , जिप सदस्य रामदेव खोखर , सरपंच हरक चन्द जैन, चिरंजीलाल, निशान्त जैन, पवन शर्मा, महबूब लीलगर, रामेश्वर बाजडोलिया,प्रवीण बगडिय़ा, जयप्रकाश मीना, धर्मवीर मीना, मीनाज खत्री , हेमंत घाटवा, इमरान बिसायती, भगत सिंह, सदीक चौहान, जितेन्द्र मिश्रा एवं कई युवा कॉंग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।