Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गांधी जयंती पर सैनी निकालेंगे संकल्प सदभावना विशाल रैली

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी। कस्बे में झुंझुनू रोड पर जमात में स्थित गणपति   गार्डन से कांग्रेस नेता प्रेम प्रकाश सैनी के नेतृत्व में गांधी जयंती पर संकल्प सदभावना विशाल रैली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में निकाली जाएगी।एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने बताया कि रैली जमात से शुरू होकर शहर तथा क्षेत्र में चुंगी नम्बर 03, घुमचक्कर, पुलिस थाना, घाट, छापोली, मंडावरा, ताल, मावता, जहाज, पचलंगी, पापड़ा से जोधपुरा चौराहे होते हुए बागोली, मनकसास,गुड़ा, पौंख, चौफूल्या, चंवरा केम्प, केड, भाटीवाड़, छावसरी, बालाजी बस स्टैंड होते हुए टीटनवाड़, गुढ़ागौड़जी, पोसाना, रघुनाथपुरा, धोलाखेड़ा, इन्द्रपुरा से होकर गणपति गार्डन पहुँचेगी। उदयपुरवाटी गार्डन में शाम 4:30 बजे एक विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा  विशाल सभा को महामंत्री कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रेम प्रकाश सैनी सभा को संबोधित करेंगे।इसी के साथ अन्य कांग्रेस की दावेदारी जता रहे जनप्रतिनिधियों में खलबली मची हुई है। साथ ही आगामी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव बड़ा रोचक होगा। अभी सभी जनप्रतिनिधि अपने टिकट की दावेदारी जता रहे हैं वहीं कई जनप्रतिनिधि टिकट की भागदौड़ में जयपुर दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं। साथ ही कई नेता बेझिझक क्षेत्र की जनता से लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। कई जनप्रतिनिधि कांग्रेस नेता प्रेम प्रकाश सैनी का दमखम देखकर सुस्ती आ गई। इसी के साथ कई जनप्रतिनिधियों ने तो भागदौड़ करना भी बंद कर दी। और अपनी हार मानते हुए टिकट की भाग दौड़ में दौड़ना बंद कर दिया।