शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

वर्तमान युग में शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, अच्छी शिक्षा भविष्य का निर्माण करती है: राजश्री बिड़ला

खबर - पंकज पोरवाल 
पद्मभूषण राजश्री बिड़ला ने किया 30 करोड़ के चार प्रोजेट का लोकार्पण व शिलान्यास
श्री महेश सेवा समिति द्वारा आयोजित हुआ समारोह
 भीलवाड़ा। वर्तमान युग में शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, अच्छी शिक्षा भविष्य का निर्माण करती है। शिक्षा व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ आत्मविश्वास भी प्रदान करती है। सफलता के लिए शिक्षा व्यक्तिगत विकास का एक महत्वपूर्ण मार्ग है। राष्ट निर्माण के लिए के लिए शिक्षा से ही अच्छे नागरिको का निर्माण संभव है। यह बात आदित्य बिरला ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमति राजश्री बिड़ला ने बहुउद्धेशीय श्री महेश भवन लोकार्पण एंव छात्रों के लिये छात्रावास तथा श्री महेश इंटरनेशल एकेडमिक सेन्टर के शिलान्यास समारोह पर आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि के रूप सम्बोधित करते हुए कही। श्रीमती राजश्री बिड़ला ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान ही नहीं कराती, वरन कठिन परिस्थितियों में भी संतुलित रहते हुए जीवन जीने की कला सिखाती है और शिक्षा गलत सोच पर रोक लगाती है इसलिये जो शिक्षा के दरवाजे खोलता है वह जेल के दरवाते बंद करता हैै। मुख्य अतिथि बिड़ला ने कहा कि आधुनिक तकनीकी युग में आज भी अनेक लोग अशिक्षित है शिक्षा के अभाव में कई लोग बेरोजगार है। गरीबो के लिये अच्छी शिक्षा से ही गरीबी दुर हो सकती है सभी के प्रयास एंव योगदान से तय सभी मिलकर समस्या का समाधान कर सकते है। उन्होेंने ऐसे कार्यो का महत्व आगे बढ़ने के लिये भीलवाड़ा माहेश्वरी समाज द्वारा शिक्षा क्षैत्र में किये जा रहे कार्यांे पर बधाई दी। उन्होने कहा कि यह हमारे लिये गौरव की बात है कि भीलवाड़ा में श्री महेश सेवा समिति द्वारा शिक्षा क्षेत्र में 5 शैक्षिक संस्थाओं का संचालन किया जा रहा है। 5 वर्ष पूर्व इस तरह की शिक्षा संचालन आरम्भ करने पर दूर दृष्ठि की सोंच रखने वाले संस्थापकों को नमन करते हुए श्री महेश सेवा समिति संचालन मण्डल को बधाई दी है। राजश्री ने कहा कि वर्तमान युग में शिक्षा बिना जीवन अधूरा है अच्छी शिक्षा भविष्य का निर्माण करती है। शिक्षा व्यक्तित्व विकास के साथ साथ आत्म विश्वास भी प्रदान करती है। इससे पुर्व श्रीमती राजश्री बिड़ला अपने विशेष विमान से हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर पधारी। वहा उनका स्वागत पुर्व सभापति रामपाल सोनी व महेश सेवा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी ने किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सभापति रामपाल सोनी ने कहा कि राजश्री बिड़ला एंव उनके परिवार का सामाजिक, ग्रामीण, चिकित्सा, शिक्षा सहित अनेक कार्यक्रमो विशेष योगदान सक्रियता के साथ है। यही कारण है कि वर्ष 2011 में राजश्री बिड़ला को राष्ट्रपति द्वारा पदम्भूषण से अलंकृत किया है। सोनी ने समाज के अग्रज उद्योगपतियों व्यापारियों से आहवान किया कि ईश्वर ने हमें सब कुछ दिया है हम उसका अंश समाज में सहयोग के रूप में प्रदान कर बढावा दें। उन्होंने कहा कि श्री महेश सेवा समिति द्वारा कराये जा रहे बहुउद्धेशीय भवन, शिक्षा के साथ छात्रावास सुविधा, एकडमिक सेन्टर का शिलान्यास आज की आवश्यकता है, केवल डिग्री नहीं। बच्चे में क्वालिटी सहित सर्वागीण विकास होना चाहिए। उद्योग, व्यापार, समाज के हिसाब से स्कूल, काॅलोज की एज्यूकेशन होनी चाहिए। इस नये प्रोजेक्ट से एकेडमीक शिक्षासे सेल्फ कौन्फिडेन्स से आगे बढने में मदद मिलेगी। सोनी ने कहा कि समस्याओें को समझने, उसमें सुधार करने भविष्य में आने वाले परिवर्तन के मध्य नजर आपस में बैठकर विचार विमर्श की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कम खर्चे में मागंलिक कार्य हेतु आज हुए लोकापर्ण जैसे भवन की आवश्यकता है आने वाले समय की नब्ज के साथ डवलपमेंट करें। इन्होंने राजश्री बिड़ला के भीलवाडा आगमन पर हार्दिक आभार अर्पित किया। समारोह को अध्यक्षता कर रहे भीलवाडा सासंद सुभाष बहेडियां, विशिष्ट अतिथि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा उपसभापति देवकरण जी गग्गड़, मुम्बई के प्रमुख समाजसेवी श्यामसुन्दर काबरा ने भी संबोंधित किया। समारोह में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। समारोह का संचालन प्रो. जगदीश कोगटा ने किया। छात्रा एन्जला की प्रस्तुति भी सराहनीय रही। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए श्री महेश सेवा समिति अध्यक्ष राधेश्याम जी चेचाणी ने इस संस्था की स्थापना करने वाले संस्थापकों के प्रति कृतज्ञता स्थापित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में इस समिति केे माध्यम से डेढ लाख से अधिक छात्र  शिक्षित होकर विभिन्न कार्यो में है। उन्होंने समिति द्वारा चलाये जा रही 5 शिक्षण संस्थाओं की जानकारी देते हुए भविष्य के लिये कोटा रोड़ पर 11 बीघा भूकम संस्था ने ले रखी है।  उन्होंने बताया कि महेश भवन समाज के बहुउद्धेशीय कार्यो में योगदान के रूप में मध्यम वर्गो के लिये सुविधा का कार्य करेगा तथा आज हुए छात्रावास एंव एकेडमिक सेन्टर का कार्य एक से डेढ वर्ष में पूर्व कर लिये जाने के संकल्प को दोहराते हुए अतिथियों के प्रति आभार अर्पित किया है। धन्यवाद सचिव एडवोेकेट राजेन्द्र कचैलिया ने दिया। समारोह में पूर्व उपसभापति आर. एल. नौलखा, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष राजकुमार काल्या, राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष ममता मोदानी, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य एस. एन. मोदानी, प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी, महिला प्रदेश अध्यक्ष शिखा भदादा, जिलाध्यक्ष दीन दयाल मारू, नगर अध्यक्ष कैदम् जागेटिया मंचासीन थे। जबकि राजश्री बिडला जी का स्कूल परिसर पहुचने पर सी. ई. ओ. नागपाल सिहं, प्रिसीपल अरविन्दर कौर प्राचार्य रोशन लाल तोतला, प्रिसीपल लक्की भदादा, प्राइमरी प्रिसीपल प्रहलाद चेचानी ने बुके भेट कर स्वागत किया। समारोह में नवनीत सोमानी, भैरूलाल काबरा, लोकेश अगाल, श्रीलाल कोगटा, राधेश्याम सोमानी, देवेंद्र सोमानी, रमेश राठी, प्रमोद डाड, अशोक मुंदड़ा, जगदीश लड्ढा, हरीश पोरवाल अनिल झंवर, मुकेश काबरा, सुशील तोषनीवाल, दिनेश कोगटा, अभिषेक सोमानी, विकास कचोलिया सहित कई समाजजन उपस्थित थे।

Share This