खबर -पंकज पोरवाल
राउप्रावि भोपालगंज में जरूरतमंद 64 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये
भीलवाडा। लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भोपालगंज भीलवाड़ा में लांयन जे.के. बागड़ोदिया के सहयोग से जरूरतमंद विद्यार्थियों को 64 स्वेटर वितरित किये गये। इस अवसर पर लांयन जे.के. बागड़ोदिया ने कहा कि गरीब और असहाय बच्चों को सहयोग प्रदान करने से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं है। बच्चे किसी भी समाज और राष्ट्र की नींव होते हैं और उनकी अच्छी शिक्षा और संस्कार ही एक सशक्त और समृद्व राष्ट्र का निर्माण करते है। उन्होने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है तथा सर्दी में जरूरतमंद को गर्म वस्त्र वितरण पुण्य का कार्य है। इस दौरान क्लब अध्यक्ष लांयन रमेशचन्द्र बांगड़, भूपेश सामर, सुधीर राठी, एस.पी. आनन्द, विनोद जैन, ओ.पी. काबरा व विद्यालय प्रभारी सत्यनारायण वैष्णव सहित अन्य अध्यापकगण उपस्थित थे।
लायंस क्लब द्वारा कराया गया नेत्रदान
लायंस क्लब, भीलवाड़ा द्वारा नेत्रदार के क्षैत्र में उपलब्धि हासिल करते हुए नेत्रदान करवाया गया। क्लब सचिव ललित सांखला ने बताया कि लायंस क्लब भीलवाड़ा के चार्टर सदस्य शांतिलाल पोखरना की धर्मपत्नि श्रीमती पारस देवी पोखरना का मरणोपरांत उनकी अंतिम इच्छानुसार पारिवारिक सहमति से लायंस क्लब भीलवाड़ा के माध्यम से रामस्नेही चिकित्सालय के सहयोग से नेत्रदान करवाया गया। मानव सेवार्थ किये गये पोखरना परिवार के इस सेवाकार्य का लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा आभार व्यक्त किया है।