सोमवार, 31 दिसंबर 2018

खेतड़ी में युवाओं ने पिलाया दुध, शराब छोड़ने का लिया संकल्प

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी  -रामायण सत्संग स्थल पर सोमवार को डॉ. राजकुमार शर्मा की टीम के युवाओं ने लोगों को दुध पिलाकर शराब छोड़ने का संकल्प दिया। युवाओं ने राहगीरो व बाजार के लोगों को दुध पिलाकर शराब से होने वाले परिणाम की जानकारी तथा शराब का सेवन नही करने का संकल्प दिलाया। कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शराब का सेवन करने से मनुष्य के शरीर खराब होने के साथ घरेलू हिंसा का भी शिकार होना पड़ता। इस दौरान युवाओं ने लोगों को 81 किलो दुध पिलाया। इस मौके पर ईश्वर पांडे, निकेश पारीक, मोहित कुमार, चिंटु सुरोलिया, वासुदेव तिवाड़ी, नरेश शास्त्री, विनोद ठेकेदार, केशव प्रसाद मौजूद थे।

Share This