खबर - जयंत खांखरा
खेतडी-कोटपूतली विधायक राजेंद्र यादव को राजस्थान मंत्री मंडल में शामिल किए जाने पर शिमला में ग्रामीणों ने मिठाईयां बांटकर खुशी मनाई। ग्रामीणों ने युकां जिला महासचिव अनिल शर्मा के नेतृत्व में पटाखे फोड़े तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। महासचिव अनिल शर्मा ने बताया कि विधायक राजेंद्र यादव मूल रूप से ठाठवाड़ी के रहने वाले है ऐसे में उनके मंत्री बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। इस मौके पर राव ईश्वर सिंह, विक्रम यादव, राधेश्याम यादव, किशोरीलाल यादव, विजय यादव सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest
Politics
Shimla