खबर - विकास कनवा
भीषण गर्मी तपती धूप में पसीने से तार- तर 10 किलोमीटर पैदल चलकर हजारों महिलाओं ने कलयुग में दिया सतयुग का प्रमाण
अब तक की सबसे लंबी जनसैलाब वाली शोभा यात्रा
उमड़ पड़े गांव व ढाणियों के श्रद्धालु
12 जून को भरने वाले गंगा दशहरे मेले तक मीनिकाशी एवं वन्दावन बना रहेगा मोरिंडा धाम
उदयपुरवाटी:- चंवरा किशोरपुरा सीमा पर प्रसिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर पलटू दास अखाड़े के मोरिंडा धाम में 12 जून को भरने वाले गंगा दशहरे मेले की शुरुआत बुधवार को ऐतिहासिक कलश यात्रा के साथ शुरू की ! चंवरा के रघुनाथ मंदिर में संत महंतो के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद प्रात 9.15 बजे शोभायात्रा नेवरी दीपुरा ककराना सड़क मार्ग से चोफूल्या मुख्य स्टैंड पोंख सड़क से किशोरपुरा गांव से होकर करीब दोपहर 1.बजे बालाजी धाम पहुची !
49 डिग्री तापमान में भीषण गर्मी सूरज की धधकती धूप भी हजारों महिलाओं एवं पुरुषों की आस्था को रोक नहीं सकी! इस भीषण गर्मी में दोपहरी की कडी धूप में जहां एक ओर लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी घबराते हैं वही ताजूब देखिए की महिलाओं के माथे पर भरे पानी के कलशो के साथ 10 किलो की है चार डीजो की धुन पर भजन और जय करो के साथ श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर झूम कर ठुमके लगाए ! यात्रा में भगवान की प्रतिमाओं की झांकियां सजाई गई सैकड़ो गाड़ियो ओर बाइको पर भी भक्त सवार होकर यात्रा में शामिल हुई शोभायात्रा में पुण्य कमाने के दानवीरों एवं सेवा भावी लोगो ने लिए जगह जगह शरबत , पेयजल वह फल वितरण किये गए कई जगह भगतो पर पुष्प बरसाये गए बताया जाता है कि इस क्षेत्र में अब तक कि सबसे लंबी वह जन सैलाब उमड़ने वाली कलश यात्रा है
12 जून को भरने वाले गंगा दशहरे मेले के उपलक्ष में अब यह धाम मिनीकाशी वह वन्दावन का रूप में बन जाएगा प्रतिदिन यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहेंगे आज दोहर से 1.45 पर भागवत कथा का शुभारंभ कथा वाचक गजेंद्र महाराज के द्वारा कर दिया गया है ! वही आज मोरिंडा धाम में हजारों भक्तों ने पंचमुखी हनुमान जी महाराज, एवं आश्रम के धूणे एवं समाधियो पर मत्था टेक मनोतिया मांगी ! धाम में प्रसादी का भी आयोजन रखा गया जिसमें संत महंत एवं श्रद्धालु ने प्रसादी पाई कलश यात्रा में आश्रम के महंत फेरन दास महाराज, निकू दास महाराज, राघव दास महाराज नेवरी जगदीशा नन्द महाराज , बमलास धाम महंत लक्ष्मण दास महाराज, हासला धाम के सीताराम दास महारज, सांवरमल सैनी जगदीश प्रसाद शर्मा राष्ट्रीय मीन सेना प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा रामनिवास सैनी नवोड़ा , राधेश्याम बस वाले छाजू सैनी राधेश्याम कुमावत महेश सैनी कालू राम सैनी घाटीपूरा मूलचंद सैनी रामनिवास सैनी गुहाला मदन लाल सैनी मनोज शर्मा राजेश खटाना किशोरपुरा मनोज सैनी भागीरथ पंच सुनील सैनी संजय सैनी रामवतार मीणा रामवतार ठेकेदार आशीष रामवतार मीणा सीताराम शर्मा कुमावत महेंद्र सिंह शेखावत, घासी राम उप सरपंच चंवरा पूर्व सरपंच बिमला मीणा किशोरपुरा अशोक शर्मा प्रदीप सैनी विकास मीणा सुरेश सैनी राजेश सैनी हनुमान गुर्जर किशन शेखावत अनिकेत कुमावत मोहर सिंह सैनी सुमेर सैनी इतियादि भगत मौजूद रहे !
Categories:
Hindu
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati