गुरुवार, 10 जनवरी 2019

खेतड़ी में 68 लाख रूपए के लागत से हुए विकास कार्यो का किया लोकापर्ण, पर्यटन के क्षेत्र में नए आयाम करेगें स्थापित- अध्यक्ष उमराव कुमावत

खबर -  जयंत खांखरा 
खेतड़ी -खेतड़ी नगरपालिका की ओर से कस्बे में करवाए विकास कार्यो का गुरूवार को लोकापर्ण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमराव कुमावत, अध्यक्ष नगरपालिका थे, विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि शेरसिंह निवार्ण, समाजसेवी सुरेश कानोडिया, भाजयुमों जिला मंत्री पारस वर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अधिशाशी अधिकारी उदयसिंह ने की। नगरपालिका की ओर से विकास कार्यो का लोकापर्ण समारोह को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष उमराव सिंह कुमावत ने कहा कि खेतडी में पर्यटन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए जाएगें। पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नगरपालिका खेतड़ी के पन्नाशाह तालाब से भोपालगढ किले तक अब रोप वे बनाएगी, जिसमें नगरपालिका की ओर से 6 करोड़ 95 लाख रूपए खर्च किए जाएगें। इसके लिए मुम्बई की एक कम्पनी के अधिकारी खेतड़ी में दौरा भी कर चुके है। कार्यक्रम के दौरान 24 लाख रूपए की लागत से बनाए नायक समाज के सामुदायिक भवन,  4.50 लाख की लागत से करवाए नगरपालिका के मुख्य द्वारा के जीर्णोदार,  वार्ड एक में पांच लाख की लागत से पार्क, 30 लाख की लागत से बनाई भोपालगढ किले की पार्कींग दिवार व वार्ड छह में पांच लाख रूप की लागत से बनाए पार्क का लोकापर्ण कर आमजन के सुपुर्द किए। इस अवसर पर धर्मा पहलवान, पवन शर्मा, मोहन लाल पार्षद, श्रीराम, डालचंद चंचलानी, संदीप कुमार, सुखराम, नरेश कुमार, घीसराम, कैलाश सहितअनेक ग्रामीण मौजूद थे। 


Share This