नवलगढ़ - नवलगढ़ में चल रहे 24 वें शेखावाटी उत्सव मेले में यूहो मोबाइल की डॉल लोगो में विशेष आकर्षण का का केंद्र बनी हुई है . पिछले तीन दिनों से मेले में यूहो मोबाइल की डॉल ने धूम मचा रखी है . बच्चों तथा युवाओं में विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है . ये डॉल मेले में जहां भी जा रही है वहां लोगो का हुजूम उमड़ पड़ता है . कंपनी के झुंझुनूं जिले के डिस्ट्रीब्यूटर अनिल अग्रवाल ने बताया कि कंपनी द्वारा मोबाइल मार्केट में अपने पैर जमाने को कई तरह के विज्ञापनों का प्रयोग किया जा रहा है जिसमें से डॉल के द्वारा भी प्रभावी रूप से प्रचार किया जा रहा है . कंपनी के टीएसएम श्री नवीन विजय ने डॉल के द्वारा विज्ञापन किए जाने में विशेष योगदान दिया .
Categories:
Business
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh