झुंझुनू - भाजपा ने झुंझुनू के लिए लोकसभा प्रत्याशी नरेंद्र खीचड़ को घोषित किया। वो मौजूदा सांसद के समर्थकों को सही नहीं लगा। सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली जाने लगी। अहलावत के समर्थकों ने अहलावत से बात की और एक बड़ी मीटिंग भी हुई। नरेंद्र खीचड़ अहलावत से मिलने सूरजगढ़ गए लेकिन अहलावत समर्थकों के विरोध के चलते उन्हें उलटे पांव लौटना पड़ा। मंगलवार यानि २६ मार्च को अहलावत ने एक संवाददाता सम्मलेन झुंझुनू में रखा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या होगा लेकिन लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है। कोई क्या कह रहा है कोई क्या ?
लेकिन जो सूत्रों से पता चला है वो ये है की होगा कोई नया काम
इसमें सबसे बड़ा कयास ये जो लोगो को लगता की
लेकिन जो सूत्रों से पता चला है वो ये है की होगा कोई नया काम
इसमें सबसे बड़ा कयास ये जो लोगो को लगता की
संतोष अहलवात से कांग्रेस के बड़े नेता सीधे संपर्क में। वो अपने कई समर्थकों और पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस में भी जा सकती है और ये चुनाव संतोष अहलवात वर्सेज नरेंद्र खीचड़ भी हो सकता है।
Categories:
Jhunjhunu
Jhunjhunu Distt
Jhunjhunu News
Latest
Politics