सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर हुई विस्तार से चर्चा
दिनेश वर्मा बने कुमावत समाज सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष
नवलगढ -कस्बे के महामाया मंदिर के पास में स्थित धी वर्मा हवेली में रविवार को कुमावत समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान सर्व सहमति से दिनेश वर्मा को कुमावत समाज सामूहिक विवाह समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक का आयोजन दिनेश वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज के दिशा व दशा पर चिन्तन किया गया। वही बैठक के दौरान समाज में व्याप्त कुरीतियो के मिटाने व बालिका शिक्षा को बढावा देने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान दिनेश वर्मा ने कहा कि अतिशीघ्र ही कुमावत समाज में शेखावाटी स्तर पर सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया। इसके लिये एक कमेटी बनाई जायेगी। और लोगो को सामुहिक विवाह के लिये जागरूक किया जायेगा। वही अतिशीघ्र ही धी वर्मा हवेली में प्रतिभावान विधार्थियो के सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जायेगा। रतनलाल दादरवाल,राजेन्द्र किरोडीवाल, श्रीराम घोडेला, पूरणमल घोडेला, रतनलाल गुरी,एडवोकेट बाबुलाल, आषीश वर्मा, श्रीमती सरोज देवी, हितेश मरेषिया, बन्टी मरेशीया, भानुप्रकाश छापोला, ओमप्रकाष कोलकरिया, साॅवरमल टांक, कालुराम घोडेला गुढा, घीसाराम कुमावत बुगाला, गोरीशंकर गुढा, जर्नादन घोडेला, सीताराम घोडेला, विनीत घोडेला, राहुल देव डुण्डलोद, विधाधर बुडाना, चाॅदमल चुनवाल, रामस्वरूप् मारवाल मण्डावा, राजेन्द्र प्रसाद किरोडीवाल, किशोर घोडेला, नन्दलाल घोडेला, भूराराम दादरवाल, महालचन्द दादरवाल, बनवारीलाल जालवाल, एडवोकेट राजेन्द्र प्रसाद, सोहनलाल मास्टर बिदासर, ओमप्रकाश टांक, महावीर प्रसाद खरेशीया, राजेन्द्र पोरवाल,कन्हैयालाल खोहवाल, नरेश घोडेला, पिन्टु तुनगरिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh