नवलगढ़- भारत के टेलीकॉम सेक्टर मे अग्रणी कंपनियों मे शुमार युहो मोबाइल ने नवलगढ़ की फर्म रॉक एन रोल को झुंझुनू सीकर और चूरू जिले का सुपर स्टॉकिस्ट नियुक्त किया है। जिसके तहत तीनो जिलों के डिस्ट्रीब्यूटर्स को युहो मोबाइल्स सुगमता और शीघ्रता से उपलब्ध होंगे। रॉक एन रोल फर्म के प्रोपराइटर अनिल अग्रवाल ने उपरोक्त नियुक्ति पर प्रसन्नता जताते हुए बताया कि कंपनी ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जायेगा। कंपनी के ए ज़ी एम अमरेंद्र शर्मा, स्टेट हेड शिवा गौतम, सुरेंद्र चौधरी और टी एस एम नवीन विजय ने अनिल अग्रवाल को उपरोक्त उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है , तथा नवलगढ़ व्यापार परिषद के अध्यक्ष श्रीलाल अग्रवाल ने भी अपने पुत्र की उपरोक्त उपलब्धि पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Categories:
Business
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh