खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ - नवलगढ़ की पंचायत पबाना के प्रदीप चौधरी को आदर्श जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भैरूराम डागर ने प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। प्रदीप चौधरी की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गयी है। डागर ने आशा जताई की प्रदीप चोधरी संगठन की गरिमा बनाये रखेंगे और सभा के कार्यों को क्रियान्वित करने औरमजबूत करने में हमेशा प्रयासरत रहेंगे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh