नवलगढ़ -कस्बे में मोरारका फाउण्डेषन, राजस्थान कला, संस्कृति व पर्यटन विभाग व जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में 13 फरवरी से 16 फरवरी तक श्री सूर्यमण्डल खेल मैदान में 25वें शेखावाटी उत्सव 2020 का आयोजन होगा। इस शेखावटी उत्सव के दौरान अनेक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं होगी, जिसमें ओर्गेनिक फूड बाजार का उद्घाटन, ग्राीमण एवं स्कूली खेल में हरदड़ा, राउण्डर बल्ला, सतौलिया, लूणक्यार इत्यादि, शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट प्रतियोगिताओं मंे नृत्य, गायन, वाद्य यंत्र, कविता, मिस्टर बाॅडी बिल्डर, पेटिंग व निबन्ध, राजस्थानी कूकिंग, सामान्य ज्ञान, मिस/मिसेज शेखावाटी, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा 200 मीटर दौड़, ढ़फ-चंग, महिला नृत्य, योगा, सेल्फी फोटो, इत्यादि, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, उद्घाटन कार्यक्रम में ऊँट-घोड़ी नृत्य, ढ़फ-चंग, बैण्ड प्रतियोगिता इत्यादि, राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर के प्रतिभागियों द्वारा साईकिल रेस, पोस्टर-पेंटिंग, बंधेज प्रदर्षनी, मेंहदी व म्यूजिकल चेयर, रंगोली, गुब्बारा फोड़, रस्साकस्सी, मटका दौड़, हैण्डीक्राफ्ट प्रदर्षनी, आतिषबाजी एवं हास्य कवि सम्मेलन इत्यादि।
मोरारका ई-लाईब्रेरी, नवलगढ़ में दिनांक 07 फरवरी से में चल रहे शेखावाटी टेलेन्ट प्रतियोगिताओं के प्रथम राउण्ड में चयनित प्रतिभागी फाईनल राउण्ड दिनांक 13 फरवरी से 16 फरवरी तक श्री सूर्यमण्डल खेल मैदान में अपनी प्रतिभा दिखायेंगें।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh