नवलगढ़ में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले बहादुरों को मिलेगा ये काम ,इन वीरों की फोटो खींच कर भिजवायें -SDM

नवलगढ़ में  लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले बहादुरों को अब न गिरफ्तार करेंगे और न ही पीटेंगे। अब इन वीरों की लेंगे सेवा । नवलगढ़ के उपखण्ड अधिकारी मुरारीलाल शर्मा ने एक सोशल मीडिया पर एक मेसेज डाला है नवलगढ़  में  लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले बहादुरों को अब न गिरफ्तार करेंगे और न ही पीटेंगे। अब इन वीरों की लेंगे सेवा उन्हें जेजेटी व सिंघानिया यूनिवर्सिटी में स्थापित क्वॉरन्टाइन वार्ड में साफ सफाई एवं भर्ती मरीजों की सेवा में लगाया जायेगा। आमजन से भी निवेदन है बिना कारण बाहर घुमने वाले इन वीरों की फोटो खींच कर भिजवायें। जेजेटी व सिंघानिया यूनिवर्सिटी में सेवा देने वालों की बहुत आवश्यकता है, अतः दोहरा लाभ होगा। नवलगढ़ को इनसे छुटकारा मिलेगा तथा मरीजों की सेवा भी होगी।

Share This