युवाओ ने वार्डवासियों से घरों में रहने की अपील की
नवलगढ-कस्बे के वार्ड 04 रावतावाली ढाणी में विभिन्न स्थानों को जाने वाले रास्तो को युवाओ की ओर से बंद कर दिया है। वही युवाओ ने वार्डवासियों से अपने अपने घरों में रहने की अपील की है। इस दौरान युवा नेता मनोज सैनी, बजरंग कुमावत, सुभाष कुमावत, मदन सैनी, संजय सैनी, गिरधारीलाल, विकास पुजारी, विजय सहित कई युवा मौजूद थे।